बागोलिया बांध का पानी देने के लिए ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
मावली,ओमप्रकाश स्वर्णकार । मावली उपखण्ड पर मंगलवार को हजारों की संख्या में किसान तहसील कार्यालय पहुँचे ओर मावली के बागोलिया बांध का पानी नहर द्वारा छोड़ा जाए ताकि किसान अपनी फसलों की पिलाई कर सके।सोमवार को कलेक्टर ने मावली उपखण्ड कार्यलय पर पानी के कमाण्ड क्षेत्र के पांचों सरपंच की बैठक लेकर राय जानी थी।इसमें मना कर दिया। लदानी व लोपड़ा सरपंच का कहना है कि आज एक न्यूज पेपर में दिया कि पांच सरपंच से वोटिंग करवाई वह बात गलत है।
उनका कहना है कि पानी किसानों को नहर द्वारा देना चाहिए।किसानों का कहना है कि जब-जब भी बागोलिया बांध में पानी आया तब किसानों को पुछ कर ही निर्णय लिया गया था। इसमें बिशनपुरा, लदानी,गन्दोली खेड़ा, लोपड़ा,टेरिया, फतेहपुरा आदि के ग्रमीण चोख लाल,मांगी लाल,उदय लाल,भवर लाल, देवीलाल, रूपलाल, रतन लाल,प्रकाश चन्द्र डाँगी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
