सविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए बीकानेर शिक्षा निर्देशालय के बाहर आठवें दिन धरने पर
बीकानेर,ओमप्रकाश सोनी । विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के जिलाध्यक्ष उदयपुर दिनेश सिंह बूटडेचा ने बताया कि यह सरकार का कैसा अजब खेल संविदा से फिर संविदा पर रखा उसमें भी हजारों भाइयों को अपात्र कर दिया ।इसके विरोध में आज तिरंगा रैली भी निकाली । इनका कहना है कि जब तक सरकार नही सुनेगी तब तक धरना चलता रहेगा। मुख्यमंत्री जी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार से निवेदन करना चाहते हैं कि अतिशीघ्र हम सबको शीतलन देकर विद्यालय सहायक पद पर नियुक्ति प्रदान करावे वर्तमान में हमारा धरना 12 दिसंबर 2022 से बीकानेर निदेशालय के सामने प्रारंभ हो चुका है।