नो फीट लम्बा अजगर रेस्क्यू
बड़गांव,ओमप्रकाश सोनी । पेला नेड़ा में देर रात 9 फीट लम्बा अजगर आने से हड़कंप मच गया।और ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई।गामीणो द्वारा उदयपुर वन विभाग के भेरू लाल गाडरी को अवगत कराया उन्होंने नजदीकी सर्प पकड़ने वाले कमलेश सुथार मावली को सूचना दी।सुथार ने वन विभाग के सुरेश जाट ग्रामीण, नक्षत्र मल जाट,भीम सिंह, जोध सिंह,जगदीश माली आदि ग्रामीणों की मदद से अजगर को रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ा।