सेंट मैरिज स्कूल तितरडी के स्टाफ पर 8 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप, सवीना थाना में मामला दर्ज
उदयपुर शहर के सेंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल तितरडी में स्टाफ द्वारा 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप लगे है, जिसकी पुष्टि होना बाकी है। बच्ची के माता- पिता और दादी ने इस बाबत चाइल्डलाइन में शिकायत दर्ज करवाई और उसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम और अभिभावक और दादी स्कूल पहुंचे जहां पूरे मामले को लेकर प्रिंसिपल से मुलाकात कर मामलें की जानकारी दी गई है और स्कूल में उपलब्ध है सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के बाद सवीना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार 8 वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने छेड़छाड़ की है, जिसकी तस्दीक होना बाकी चल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
