रुआँव गांव में किसान को सिंचाई के पानी के लिए होना पड़ा मोहताज
झल्लारा,विनोद गर्ग । जयसमंद झील से आने वाली सीसाई नहर का जबरन गेट को बंद किया कर दिया जिसे किसान भड़क उठे जबरदस्ती गेट को बंद करने वाला सक्स नहर विभाग में सिक्योरिटी उसका नाम हरजी मीणा उर्फ हुरमा काम करता है हर वर्ष इसी प्रकार करता है ।
और हर किसान से मांग करता है गेहूं की इस सिक्योरिटी को इस जगह से हटाकर अन्य जगह पर लगाया जाए किसी एक व्यक्ति के वाद विवाद होने से पूरे नहर बंद कर देना बहुत ही अपराध और जुल्म है और अन्य गांव से जुड़े व्यक्ति भी उसी नहर से पानी ले जाते हैं और आए तो भी उसने नहर का गेट नहीं खोला बाद में ऊपर आदेश प्रार्थना पत्र देने के बाद में अयन और जयन साहब आकर नेहर का गेट खुलवाया और सभी किसान को आश्वासन दिया और शांति को बनाए रखने के लिए कहा ।