मावली,ओमप्रकाश सोनी । किसान गर्जना रैली दिल्ली में रामलीला मैदान में आयोजित होगी । जिसका आज पोस्टर विमोचन गौरी लाल बंजारा के फार्म हाउस पर किया। पोस्टर विमोचन में गौरी लाल बंजारा, उदयपुर जिलाध्यक्ष छगनलाल जाट व उपाध्यक्ष लच्छीराम व अन्य किसान मौजूद रहे।