कवि सम्मेलन के साथ भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का हुआ समापन

कार्यकर्ताओं ने लिया वल्लभनगर में कमल खिलाने का प्रण- हिम्मत सिंह झाला

वल्लभनगर । प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में वल्लभनगर विधानसभा में विगत दस दिन से चल रही भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का मंगलवार देर शाम को कानोड़ के गांधी चौक में कवि सम्मेलन के साथ समापन हुआ। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राव अजातशत्रु के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवियत्री दीपा देवयानी ने सरस्वती वंदना व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया । जिसके बाद वीर रस के कवि राम भदावर ने राजस्थान नहीं होता तो हिंदुस्तान नहीं होता.. हास्य रस के कवि दीपक पारीख ने तुम भारत जोड़ने चले हो, यह नहीं पता तुम्हारे पापा के नाना ने भारत को तोड़ा था..जिसका बेटा हो नशेड़ी वह मां बहुत रोती है..सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

कवि विजय विद्रोही ने बेटियों की कविता पाठ करते हुए आज सड़क पर खड़ी होकर आतंकियों को फोड़ रही है बेटियां..। कवि सम्मेलन के सूत्रधार कवि राव अजातशत्रु ने बुलडोजर चला कर मार डालूंगा खाऊंगा ना खाने दूंगा..वनवास भेज दूंगा राम के विरोधियों को..कविता पाठ कर माहौल देशभक्तीमय कर दिया । वीर रस के देश के बड़े कवि मुकेश मोलवा ने कविता पाठ करते हुए कहां की उस ज्ञानव्यापी के नंदी को भरोसा था बाबा आएगा, हिंदुस्तानियों के दिल में अब्दुल कलाम रहते हैं, सुनाया तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा ।

सभी अतिथियों का जन आक्रोश यात्रा संयोजक व विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला सहित अतिथियों ने साफा पहना कर स्वागत किया । आयोजित कवि सम्मेलन व जन आक्रोश यात्रा के समापन के दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज अहीर, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जनाक्रोश यात्रा प्रभारी कपासन पूर्व विधायक बद्री लाल जाट , वल्लभनगर विधानसभा भाजपा प्रभारी व जनाक्रोश यात्रा संयोजक हिम्मत सिंह झाला, पूर्व विधायक दलिचंद डांगी, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर, जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट, मंडल प्रभारी शंभू सिंह राणावत, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, कुराबड़ प्रधान प्रतिनिधि देवीलाल मीणा, पूर्व प्रधान गीता पटेल, मीडिया प्रभारी व पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास बांसड़ा, कानोड़ मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली, वल्लभ नगर मंडल अध्यक्ष रूप गिरी गोस्वामी, केरेश्वर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल जाट, भिंडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी सहित अतिथि व वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!