वल्लभनगर का हर कार्यकर्ता ले चुका है करवट, अब कमल खिलने की तैयारी : पूर्व विधायक जाट

भिंडर पहुंची जनाक्रोश यात्रा, जनता को थमाये कांग्रेस के काले चिट्ठे

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा सोमवार को भिंडर ग्रामीण मंडल क्षेत्र से होते हुए भिंडर नगर में पहुंची जहां पूरे नगर में जनसंपर्क किया गया। रावली पोल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जन आक्रोश यात्रा प्रभारी पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने कहा कि वल्लभनगर का हर कार्यकर्ता अब करवट ले चुका है व तैयार हो चुका है आने वाले चुनाव में वल्लभनगर में भाजपा का कमल खिलेगा। जाट ने कहा कि कांग्रेस के काले चिट्ठे लेकर यह यात्रा गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंच रही है जहां प्रदेश कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त आमजन का अपार समर्थन मिल रहा है। जन सभा को संबोधित करते हुए वल्लभनगर प्रभारी व यात्रा संयोजक हिम्मत सिंह झाला ने कांग्रेस की गलत नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने घोषणा पत्रों में बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन धरातल पर एक भी नहीं उतर पाया, कहां की इस बार हमारा ध्येय सिर्फ और सिर्फ कमल का फूल होना चाहिए और उसी कमल के फूल को इस सत्ता पर आसीन करना है। झाला ने कहा कि कांग्रेस का यह परिवारवाद आने वाले 70 सालों तक और राज करने की रणनीति बना कर बैठा है लेकिन अब वल्लभनगर विधानसभा की जनता बहकावे में नहीं आएगी।

इन गांवों में पहुंची यात्रा..
जनाक्रोश यात्रा नवे दिवस भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद आरंभ हुई जो धारता पहुंची जहां जन चौपाल का आयोजन हुआ उसके बाद यात्रा सालेड़ा, सारंगपुरा, डाबियो का खेड़ा में जनसंपर्क व जन चौपाल का आयोजन करते हुए भिंडर नगर में पहुंची जहां पूरे नगर में जनसंपर्क किया गया उसके बाद यात्रा मोतीदा, अकोला व पाणुंद होते हुए केरेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।

यात्रा में यह रहे मौजूद…
जन आक्रोश यात्रा के दौरान प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य धनराज अहिर, भाजपा वल्लभनगर प्रभारी शंभू सिंह राणावत, भिंडर नगर मंडल अध्यक्ष मुरली मनोहर तिवारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, केरेश्वर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल जाट, जनाक्रोश यात्रा मीडिया प्रभारी व पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास बांसड़ा, वरिष्ठ नेता महावीर वया, मंडल महामंत्री पार्षद चमन लाल सोनी, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मेनारिया, ऊंकार वालिया, पार्षद सुरेश कंठालिया, पूर्व पार्षद सवाई लाल लखावत, इंद्र लाल फांदोत, हीरालाल पंड्या, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह राठौड़, कालू लाल मीणा, गौतम मीणा, महिला मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, जिला मंत्री बसंती देवी रावत, मीना टेलर, जिला कार्यालय मंत्री ममता चौबीसा, भींडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हंसा चौबीसा सहित इस यात्रा के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!