मावली ब्लॉक के गोपाल मेहता का सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट हेतु वॉलीबॉल खेल में उदयपुर संभाग की टीम में चयन
मावली,कन्हेयालाल मेनारिया । संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग (खेल विंग) राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार 15 से 17 दिसंबर तक जोधपुर में जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित नवम राजस्थान राज्य सिविल सर्विसेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु जिला कलेक्टर महोदय उदयपुर द्वारा उदयपुर संभाग की टीम का गत दिनों महाराणा भूपाल स्टेडियम में जिला वॉलीबॉल कोच अजीत जैन के निर्देशन में ली गई सेलेक्शन ट्रायल के बाद खेल के आधार पर अंतिम रूप से टीम का चयन कर लिया गया। उदयपुर संभाग से कुल 12 खिलाड़ियों की सूची में मावली ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांगवा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदोली के शारीरिक शिक्षक एवम शारीरिक शिक्षक वाकपीठ ब्लॉक मावली के एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली ब के मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता (मेनारिया) का चयन टीम में किया गया है। मूल रूप से बाठेड़ा खुर्द एवम हाल उदयपुर में निवासरत मेहता वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 1994 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में सुखाडिया विश्वविद्यालय की ओर से राजस्थान की कप्तानी की है एवम सात बार ओपन स्टेट प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्तमान में जिला वॉलीबॉल संघ उदयपुर के संयुक्त सचिव तथा मीडिया प्रभारी के अलावा विप्र फाउंडेशन देहात जिला उदयपुर के मीडिया प्रभारी के पद का दायित्व भी संभालते है एवं पिछले 24 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं।एवम राजस्तरीय वॉलीबॉल रेफरी तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जिला वॉलीबॉल टीम चयन कमेटी के मेंबर है। मेहता ने पूर्व में एस आई ईआर टी उदयपुर में पाठ्यपुस्तक पुस्तक लेखन में भी लेखन का कार्य किया है एवं उनकी वार्ता आकाशवाणी पर प्रसारित हो चुकी है । राजकीय सेवा में आने के बाद उनके प्रशिक्षण में अभी तक 25 से भी अधिक छात्र छात्रा राज्यस्तर , विश्वविद्यालय स्थल एवं ओपन स्टेट वॉलीबॉल खेल चुके है। सिविल टीम में चयनित खिलाड़ी दो दिन के टीम प्रशिक्षण के बाद टीम 14 दिसंबर को जोधपुर रवाना होगी । गत दिनों जैसलमेर में आयोजित अंतर जिला सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट में उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था ।पूर्ण विश्वास है उदयपुर टीम अंतर संभाग टूर्नामेंट में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी ।