जिला सीएमएचओ ने लिया कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
वल्लभनगर । उदयपुर जिला सीएमएचओ ड़ॉ. शंकर बामणिया ने सोमवार को क्षेत्र के कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ के अस्पताल पहुंचने की खबर पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग व पदाधिकारियों सहित आमजन ने पहुँच कर सीएमएचओ के सामने अव्यवस्थाओं को लेकर जानकारियां दी। इस मौके पर आश्वस्त किया कि जिला सीएमएचओ ने आश्वस्त किया कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।