भारतीय किसान संघ की गर्जना रैली की बैठक आयोजित
कुराबड़ । रविवार को भारतीय किसान संघ की बैठक तहसील केंद्र कुराबड़ पर तहसील अध्यक्ष देवीलाल पटेल की अध्यक्षता में रखी गई ।जिसमें 19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली दिल्ली आंदोलन में जाने की रणनीति बनाई गई बैठक में प्रांत संघठन मंत्री परमानन्द ने रैली की रूप रेखा बताई। भारतीय किसान संघ उदयपुर के जिला मंत्री केशव पोरवाल ने लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य व किसान को खेती में हो रही समस्याओं के समाधान हेतु अपने विचार रखे। तहसील के किसान मदनसिंह कृष्णावत बम्बोरा ने तहसील के किसानों के मिलकर 19 दिसम्बर किसान गर्जना रैली दिल्ली जाने हेतु आव्हान किया। इस बीच रैली संयोजक भेरूसिंह वल्लभ, जिला सहकारिता प्रमुख भंवरसिंह जगत, तहसील मंत्री सुनील आमेटा, वालाराम पटेल, राजेश सालवी उपस्थित रहे। दिल्ली रैली में तहसील से 1000 हजार की संख्या में किसान पहुंचेंगे ।