धूमधाम से मनाया विरागणा पूरी मां किर 311 जन्मोत्सव
वल्लभनगर । उपखंड क्षेत्र के कीर की चौकी चौराहे पर स्थित कीर समाज के गौरव आराधना देवी वीरांगना पूरी मां का 311 जन्मोत्सव समाज ने धूमधाम के साथ मनाया पूरी मां विकास समिति व अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज कीर की चौकी तत्वाधान में वाहन बेबी व शोभायात्रा निकाली गई सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण के बाद पूजा अर्चना की उसके बाद शोभायात्रा निकाली जिसमें हजारों महिलाओं को कलश यात्रा के साथ डीजे की धुन पर वाहान रेली के साथ निकाली गई धर्म सभा आयोजित की आयोजित कार्यक्रम में कपासन पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट वल्लभनगर भाजपा प्रभारी हिम्मत सिंह जी झाला वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नगारसी चित्तौड़गढ़ कीर समाज अध्यक्ष धर्मराज सहित कार्यक्रम में मौजूद रहे समाजसेवी हिम्मत सिंह झाला ने पनघट लगवाने की घोषणा की इस कार्यक्रम में पूरी मां विकास समिति अध्यक्ष सत्यनारायण कीर सचिव ओमप्रकाश की संगठन मंत्री भीमराज कीर कोषाध्यक्ष राजमल कीर भींडर पप्पू लाल कीर शंकर लाल सूरज तेजपाल किर सोहनलाल किर मीडिया प्रभारी पप्पू लाल किर बासलिया सहित समाज में मौजूद रहे