भाजपा वल्लभनगर विधानसभा की जनाक्रोश यात्रा यहां पहुँची जानिए पूरी खबर
भींडर । वल्लभनगर में चल रही जन जनाक्रोश यात्रा आठवें दिवस पर भींडर ग्रामीण मंडल के विभिन्न गांवों में पहुंची जहां आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए जनाक्रोश यात्रा प्रभारी कपासन पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार से आमजन इतना परेशान हे कि उसको अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है ना समय पर बिजली ना खाद मिल रहा जिससे किसान के जहन में इस सरकार के प्रति खासा आक्रोश है । दी जा रही 6 घंटे बिजली में भी कटौती होती जा रही है । यात्रा संयोजक व प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने कहा कि कांग्रेस के राज में क्षेत्र विकास को तरस रहा है धर्म विरोधी नहीं बल्कि सनातन संस्कृति की रक्षा करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता सौंपनी है।
यात्रा में यह रहे मौजूद…
बांसड़ा मैं रात्रि विश्राम के बाद सुबह चारभुजा नाथ मंदिर व बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ हुआ, इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज अहीर, भाजपा जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट, वल्लभनगर मंडल प्रभारी शंभू सिंह राणावत, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेनारिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, केरेश्वर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल जाट, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, कुराबड़ प्रधान प्रतिनिधि देवी लाल मीणा, जनाक्रोश यात्रा मीडिया प्रभारी पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास बांसड़ा, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मेनारिया, ऊंकार वालिया, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।