आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन ने बाटे स्वेटर ,कंबल और राशन सामग्री कीट
भिंडर । आदिब्रम्हा आदिनाथ फाउंडेशन ,भींडर द्वारा आचार्य सुनील सागरजी महाराज की मंगल प्रेरणा से प्रारंभ स्वेटर एवं कंबल वितरण अभियान के तहत सोमवार को बडगांव में 80 बच्चो को स्वेटर वितरित किए गए । साथ ही 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री कीट और कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने आचार्य सन्मति सागरजी महाराज और आचार्य सुनील सागरजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार, पूर्व सरपंच ओंकार लाल मेनारिया,पूर्व पंचायत समिति सदस्य निमतलाल मेनारिया, समाजसेवी महावीर वया , हीता बैंक मैनेजर डॉ. सितारा प्रसाद, मेघना चौहान ,विक्रम सिंह देवड़ा मौजूद थे।

समारोह के सभी अतिथियों सहित विनोद जैन, सुनील कुकडा ने 5 – 5 स्वेटर के लिए और विजय सोनी ने 21 कंबल वितरण का आर्थिक सहयोग दिया। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा 25 नवंबर से निरंतर भिंडर ,कानोड़, वल्लभनगर क्षेत्र में जरूरतमंद विधार्थियो को स्वेटर और गरीब लोगो को कंबल वितरण किए जा रहे है।
फाउंडेशन द्वारा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर 80 जरूरतमंद लोगो को कंबल और 340 बच्चो को स्वेटर वितरित किए गए हैं। मंगलवार को नारायणपुरा के राजहंस मिडिल स्कूल में वितरण समारोह होगा।