जन आक्रोश यात्रा वल्लभनगर के तारावट में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
वल्लभनगर,ओमप्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने बताया कि मेनार,रुण्डेडा में जन आक्रोश यात्रा का आज भव्य स्वागत किया व ग्राम पंचायत तारावट में जनसंपर्क कर कांग्रेस सरकार के जंगलराज से त्रस्त लोगो की समस्याओं पर चर्चा कर इस जंगलराज को उखाड़ फेंकने का संकल्प किया एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।