उदयपुर : गोगुंदा हाईवे पर गोला बारूद से भरे इंडियन आर्मी के ट्रक में लगी आग, ब्लास्टिंग से लगा जाम
राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में शुक्रवार देर शाम को भारतीय सेना के एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में करीब चार हजार राउंड गोला बारूद रखा हुआ था। भारतीय सेना के जवान भी मौजूद थे। हादसा उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर सेमरा थला के पास हुआ है। ट्रक में भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से ट्रक में तेज ब्लास्टिंग होने लगी। आग व ब्लास्टिंग के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर बेकरिया समेत आस पास के कई पुलिस थाना इलाकों से दमकल मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद जबरदस्त ब्लास्टिंग के चलते ऐसा लग रहा कि जैसे किसी बॉर्डर पर फायरिंग हो रही हो।
थामला वेरी बेकरिया थाना सर्कल हाईवे पर सेना के ट्रक में भीषण आग के चलते हाईवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है।खबर है कि गोला बारूद व हथियारों से भरे भारतीय सेना के दो दर्जन से ज्यादा ट्रक पिंडवाड़ा की ओर से उदयपुर आ रहे थे। पीछे चल रहे ट्रक में आग लगी है। ट्रक में चालक समेत दो जवान मौजूद थे। दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।