सेमारी ब्लॉक के चार विद्यालयो के स्मार्ट कक्षा कक्षो का शुभारंभ, डिजिटल शिक्षा की और बढ़ेंगे कदम
सेमारी ब्लॉक के पीईईओ चंदोड़ा के तीन विद्यालय चंदोड़ा सगतपुर, भागल फला सहित भीमपुर (श्यामपुरा) के विद्यालय में डिजिटल शिक्षा की पहल करते हुये स्मार्ट कक्षा कक्षों का शुभारंभ सेमारी के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम कालूलाल अहारी एसीबीईओ द्वितीय मनोहर लाल मीणा एवम आरपी करण कलासुआ के द्वारा संपन्न हुआ अब ऑडियो वीजुअल माध्यम से विद्यालय डिजिटल शिक्षा के साथ जुड़कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर आगे बढ़ेंगे।संस्था प्रधान राउमावि चंदोडा लोकेश कुमार जैन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमपुर शाला प्रधान राजेंद्र प्रसाद वैष्णव, प्राथमिक विद्यालय भागलफला शाला प्रधान रीना मीणा, प्राथमिक विद्यालय सगतपुर शाला प्रधान चुन्नीलाल मीणा ने बताया कि स्मार्ट टीवी लगने से विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सेमारी ब्लॉक में आधुनिक एलईडी टीवी का उपयोग कर प्रत्येक विद्यालय को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ा जा रहा है जो कि पूरे उदयपुर में इस ब्लॉक का यह अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है। स्वयं शिक्षकों एवं भामाशाहो के आपसी प्रयासों से चारों विद्यालयों में स्मार्ट एलईडी टीवी लगाये गए है। टीएसपी एरिये में इस तरह की पहल राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम को निश्चित रूप से आगे की और ले जाएगी साथ ही स्टॉफ की कमी जैसी समस्या का भी समाधान हो सकेगा। साथ ही अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उत्साहवर्धन किया गया और डिजिटल शिक्षा से उठाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं भामाशाह को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद एवं साधुवाद दिया गया।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली
