ऋषभदेव : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ
ऋषभदेव । आज मंगलवार को स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में राजस्थान सरकार द्वारा लागू दो महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफाॅर्म वितरण योजना की शुरुआत हेतु ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय नगर पालिका के पार्षद श्री अशोक जी जैन और अध्यक्षता स्थानीय ब्लॉक के सीबीईओ सतीशचंद्र जैन ने की। जैन ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों को दोनों योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी दी एवं उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया।

साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को अपने आस-पड़ोस के बालक – बालिकाओं को राजकीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओ व गुणवत्तायुक्त शिक्षा को मद्देनजर रखते हुए अधिक से अधिक संख्या मे राजकीय विद्यालयों में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय एवं अन्य सभी अतिथियों के कर कमलों द्वारा बालक- बालिकाओं को पोशाक वितरण कर एवं दूध पिला कर योजनाओं की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन पृथ्वी हाउस के तत्वावधान में व.अ. धुलीराम पटेल के द्वारा किया गया। साथ ही व्याख्याता प्रकाशचंद्र त्रिवेदी एवं कृष्णा पंड्या के द्वारा अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में दोनों A. CBEO सा., आर पी महोदय, एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्य व अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।


