मावली : सेंट थॉमस जूनियर स्कूल में संविधान दिवस मनाया एवं 26/11 शहीदों को श्रद्धांजलि दी
मावली,ओमप्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड के सेन्ट थॉमस जूनियर स्कूल मावली में सविधान दिवस भी मनाया गया प्रधानाचार्य रिंकू आमेटा ने बताया कि 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ । यह दिन भारत के सँविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया । उसके बाद में 26/11 को मुम्बई आंतकी हमले में शहीदों को श्रद्धाजंली दी गयी । उसमे श्री नाकोड़ा शिक्षण सस्थान के सचिव ओम प्रकाश स्वर्णकार व स्कूल स्टाफ डायरेक्टर सुधा स्वर्णकार,रुखसार बानू,सीमा चौहान, रजिया बानू,रेखा गर्ग,कृतिका चौहान, नेहा गर्ग,कविता आदि स्टाफ गण मौजूद था ।