बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलना आवश्यक : विधायक डॉ परमार

पण्ड्यावाडा प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । डाक्टर परमार आज ब्लॉक ऋषभदेव के अन्तर्गत ब्लाक प्राथमिक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय परमारवाडा के खेल मैदान ढाबा फला परमारवाडा (पण्डयावाडा) में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं का होना भी जरूरी है, इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक का विकास होता है । डाक्टर परमार ने समारोह में ग्रामीणों की मांग पर परमारवाडा खेल मैदान की दिवार, समतलीकरण कार्य करवाने के लिए विधायक मद से दस लाख रुपये देने की घोषणा की ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र पण्डयावाड को आने वाले बजट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाने का आश्वासन दिया । खेलकूद प्रतियोगिता समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ दयाराम परमार, अध्यक्षता पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य सविता मीणा, पंचायत समिति सदस्य देवीलाल मीणा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सतीश जैन, सरपंच दूर्गा देवी मीणा पण्डयावाडा थी । विशिष्ट अतिथि देवीलाल मीणा ने अतिथियों का माला, साफा, शाल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा पण्डयावाडा पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी । मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सतीश जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तार से जानकारी दी । समारोह में स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया ।

मुख्य अतिथि डॉ दयाराम परमार ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया । खेलकूद प्रतियोगिता का झण्डारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । समारोह में भर्तृहरि शर्मा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पण्डयावाडा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में 16 टीमों के 216 खिलाड़ी, छात्र छात्राऐ भाग ले रहे हैं। समारोह को जिला परिषद सदस्य सविता मीणा ने भी सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने माण्डवा फला अ कल्याणपुर कबड्डी का मैच खेला कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । समारोह में पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम लाल परमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, कोदरलाल, सरपंच हेमन्त डामोर, जगदीश मीणा, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, शिक्षक, खिलाड़ी उपस्थित थे । अन्त में प्रधान केशर देवी मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!