नवयुवक मण्डल ने किया प्रधानाचार्य विजिया बाफना का मेथुड़ी में स्वागत
सलूंबर । उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैथुड़ी में मंगलवार को नई प्रधानाचार्य के आगमन पर स्वागत समारोह रखा गया। नवयुवक मंडल से वगत सिंह ने बताया की गत दो वर्षों में लगातार 10 पद रिक्त चल रहे थे जिसमे मुख्य प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त था , मंगलवार को नई प्रधानाचार्य विजिया बाफना ने पदभार ग्रहण किया । जिसको लेकर नवयुवक मंडल से वगत सिंह, सरंक्षण चंदन सिंह, महामंत्री वाल सिंह ने उफरना ओढ़ाकर स्वागत कर शिक्षा क्षेत्र में उन्नति व शिक्षा को मजबूती पर खरे उतरने की अपेक्षाओं के साथ बधाई अर्पित की।