ट्रेन के आगे कूदे माँ बेटी, लोको पायलट की तत्परता से टला बड़ा हादसा
उदयपुर । मंगलवार को उदयपुर सिटी स्टेशन से बड़ी सादड़ी जाने वाली ट्रेन के आगे एक महिला और उसकी 7 वर्षीय बेटी कूद गए, ट्रेन पायलट ने तुरंत ब्रेक लगा दिया जिससे दोनों की जान बच गई हालाँकि माँ बेटी को हलकी चोटे, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । जानकारी के अनुसार मंगवार सुबह 10.30 पर सिटी स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई, राणा प्रताप नगर स्टेशन से पहले एक महिला और उसकी बच्ची अचानक ट्रेन के आगे कूद गए लोकोपायलट मनोज मीणा ने देखते ही तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया. हालाँकि माँ बेटी ट्रेन से टकरा कर पटरी के बीच आगये पर उनकी जान बच गई. मनोज मीणा की सुझबुझ और तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया । हादसे के बाद रेल कर्मचारियों ने घायल अवस्था में पड़े दोनों माँ बेटी को निकाला और 108 एम्बुलेंस को कॉल कर उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया ।