कल्याणपुर : प्राथमिक कक्षाओ की खेलकूद प्रतियोगिता

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । कस्बे के गांधी मैदान पर रा.उ.मा.वि में दो दिवसीय प्राथमिक कक्षाओ के बालक- बालिकाओ की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दुर्गा देवी मीणा ने की । मुख्य अतिथि दानवीरसिंह झाला, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सतीश गांधी थे। संस्था प्रधान दिलिपसिंह राणावत ने अतिथियों का स्वागत किया गया । प्रथम निर्णायक भोपालसिंह राठौड ने प्रतियोगिता का शुभारंभ झंडारोहण के साथ कराया। प्रतियोगिता में कूल 262 प्रतियोगी भाग ले रहे है । उद्घाटन मैच महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कल्याणपुर व रा.उ.मा.वि करजी के बीच कबड्डी खेल खेला गया । जिसमें करजी विजेता घोषित की गई ।

प्रतियोगिता में 28 टीमे भाग ले रही है जिसमें आज खेले गये मैच मे कबड्डी में बालक वर्ग में रा.उ.मा.वि कटेव विजय रही, बालिका वर्ग में प्राथमिक स्कूल रातेडिया विजयी रही। खो-खो वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा बालिका वर्ग में प्राथमिक स्कूल विजान अ, 50 मीटर दौड में हिमांशु नाई रा.उ.मा.वि करजी, छात्रा वर्ग में सीमा करजी विजय रही 100 मीटर की दौड़ में प्रथम अनिल प्राथमिक स्कूल चौकी फला, छात्रा वर्ग में प्रथम शिल्पा प्राथमिक विद्यालय रातेडिया। रिले दौड में छात्र वर्ग में प्रथम कृष्ण साहिल, अविनाश, मनीष उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा विजय रहे । छात्रा वर्ग में सुमन, शिल्पा, दिपीका राधा प्राथमिक विद्यालय रातेडिया से विजय रहे। लंबी कूद में छात्र वर्ग में प्रथम रोहित प्राथमिक विद्यालय छाणिया फला विजय रहा । लंबी कूद में छात्राओ ने भाग नही लिया। आयोजन हेतू निम्नलिखित भामाशाहो ने अपना सहयोग प्रदान किया । अरविन्द कलाल, विनोद कलाल, सुरेन्द्र सिंह, कन्हैयालाल कलाल, दानवीरसिंह झाला ईश्वरसिंह झाला, निर्भयसिंह झाला आदि थे। कार्यक्रम का संचालन तरूण सोमपुरा ने किया ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!