मेहता गौ रक्षा हिंदू दल सलूंबर तहसील अध्यक्ष नियुक्त
सलूंबर,नितेश पटेल । गौ रक्षा हिंदू दल प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,संभाग प्रभारी लालूराम पटेल की अनुशंसा तथा जिलाध्यक्ष करण सिंह के आदेश अनुसार गौ रक्षा तथा लंपी में उनके कार्यों एवं हिंदुत्व की भावना को देखते हुए जिला प्रवक्ता योगेश जोशी ने सलूंबर तहसील अध्यक्ष पद पर कमलेश मेहता बामनिया की घोषणा की।जोशी ने बताया की नवनियुक्त अध्यक्ष के पद का कार्यकाल एक वर्ष अथवा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा तथा सलूंबर की कार्यकारिणी जल्द घोषित करने के लिए आदेशित किया।