100 वाहिनी दूत कार्य बल अहमदाबाद, गुजरात ने किया ऋषभदेव थाने का भ्रमण
ऋषभदेव । शुक्रवार को 100 वाहिनी दुत कार्य बल अहमदाबाद , गुजरात की एक प्लाटून जिला उदयपुर, राजस्थान में परिचित अधिक अभ्यास हेतु तैनात है। इसी उद्देश्य से आज यह प्लाटून मोहन सिंह ( उप कमा० ) के नेतृत्व में गोविन्द प्रसाद उनियाल, तथा कमाण्डेंट, 100 वाहिनी, दुत कार्य बल के दिशा-निर्देशन मँ ऋषभदेव थाना भवन में भ्रमण किया। है। इस दौरान थानाधिकारी लच्छीराम शिवनारायण एएसआई, लोकेश कुमार मीणा आदि उपस्थित थे । आपको बता दे कि परिचित अभ्यास (उपसपंतप्रजपवद म मतबपेम) हेतु नामित प्लाटून का मुख्य उद्देश्य जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक से मेल-मिलाप कर जिले के संवेदनशील अति संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करते हुए जिले के ईलाको के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियो व गणमान्य व्यक्तिओं से मेल-मिलाप करना एवं पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करना है। परिचित अभ्यास करने से उस जिले के भौगोलिक स्थिति एवं पिछले कुछ एक वर्षो में कानून एवं व्यवस्था की महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करने हेतु एवं क्षेत्रो में आपातकालीन की स्थिति के साथ साम्प्रदायिक दंगो के दौरान परिस्थिति को नियंत्रण करने में सहायक मुख्य संशाधनों का पता लगाना एवं स्थानीय प्राधिकरण के साथ समन्वय बनाना है। परिचित अभ्यास करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच जाकर सुरक्षा बलों की छवि को मजबूत करना हैं एवं असामाजिक तत्वों के लिए एक कड़ी चुनौती पेश करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस का सहायक बनना थे ।