विजयवर्गीय समाज का दीपावली स्नेह मिलन 2022 समारोह संपन्न
मावली,ओम प्रकाश सोनी । विजयवर्गीय समाज मावली का दीपावली स्नेह मिलन समारोह मावली स्थित शिव वाटिका में मनाया गया । अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि समारोह में पूर्व मेवाड़ अध्यक्ष जगदीश जी विजयवर्गीय, हरिशंकर जी, गणपत जी ,गोपाल जी ,रमेश जी ,जशवंत जी, महेश जी, मदन जी, भरत जी कोठारी, शुभम एवं सभी सदस्य मौजूद रहे, समाज के रामचरण जयंती मनाने पर भी निर्णय लिया गया जिसके राजमल जी कोठारी के परिवार के भामाशाह बने पूर्व अध्यक्ष भरत जी ने ब्लड डोनेशन करवाने का आश्वासन दिया स्थानीय महिला मंडल की संयोजिका पद पर तनुजा विजयवर्गीय को सर्वसम्मति से चुना गया समाज के सभी सदस्यों ने एक जुठ होकर समाज को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की ॥संचालन नारायण जी विजयवर्गीय ने किया मंत्री अंकित ने सभी का धन्यवाद किया ।