भींडर नगर को पर्यावरण प्रदुषण से मुक्त बनाने की पहल
भींडर,कैलाश तेली । स्वामी विवेकानंद परिषद् भींडर की ओर से नगर में सिंगल प्लास्टिक यूज़ थैलिया बंद करने के संकल्प के तहत आज कैरी बैग वितरण करने हेतु विमोचन कार्यक्रम रखा गया ।आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् अध्यक्ष मांगी लाल साहू ने की एवं मुख्य अतिथि भींडर के उपखंड अधिकारी राम चंद्र खटीक रहे तथा विशिष्ठ अतिथि भामाशाह सुखलाल जी साहू रहे। प्रारम्भ में स्वामी विवेकानंद परिषद् भींडर की ओर से नगर के लिए की जा रही सेवा,समर्पण एवं सहयोग कार्यो की विवेचना करते हुए संस्था का परिचय दिया तथा इस बार नगर में कोई भी नगर वासी सिंगल प्लास्टिक का यूज़ बाजार से सब्जी या आवश्यक सामग्री प्लास्टिक थैली में नही लाकर केरी बैग में लावे जिससे सिंगल प्लास्टिक यूज़ को बढ़ावा नहीं मिले इसके लिए बैग वितरण करते समय परिषद् की ओर से सभी नगरवासियो से आग्रह किया जाएगा कि विवेक रखते हुए प्लास्टिक का यूज़ न करें जिसे पशुधन को नुकसान नहीं हो,और प्लास्टिक से होने वाली पशुधन को बीमारियों से एवम मृत्यु से बचाया जा सके।
इस अवसर पर नवीन पदभार ग्रहण करने वाले उपखंड अधिकारी राम चंद्र खटीक का परिषद् परिवार की ओर से मेवाड़ी पाग मोठड़ा एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया साथ ही श्री नाथ क्रशिंग प्लांट भींडर की ओर से इस सेवा कार्य हेतु राशि प्रदान करने वाले राज्य स्तर पर भामाशाह पुरुस्कार से सम्मानित हमारे भामाशाह सुखलाल साहू का भी इस अवसर पर परिषद की ओर से उपरना एवं मोठड़ा पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहू ने कहा कि परिषद के जो कार्य नगर में चल रहे हैं वह बहुत ही अच्छी तरह से संपादित हो रहे हैं तथा सभी सेवा कार्य सराहनीय एवं प्रसंशनीय है आगे और यदि इस प्रकार नगर हित में कोई सेवा कार्य का अवसर मिलेगा तो मैं आपके साथ हूं ।
मुख्यअतिथि उप खंड अधिकारी रामचंद् खटीक ने इस अवसर पर कहा कि भींडर नगर में सेवा, सहयोग एवं जरुरत बंद की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए परिषद् के कार्य सराहनीय है,पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए बहुत ही नेक कार्य संस्था द्ववारा किया जा रहा है। यह प्रबुद्ध लोगों का संगठन स्वामी विवेकानंद परिषद अपने आप में एक अनूठा प्रयास कर रही है जिसे पशुधन को बचाने में काफी मदद मिलेगी एवं जरुर बंद की सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर हे अतः मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है तथा आप इसी प्रकार नगर हित में कार्य करते रहें ,मै परिषद् के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करता हु।
आयोजित कार्यक्रम को संरक्षक प्रकाश वया ने भी संबोधित किया तथा परिषद की ओर से किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में परिषद् के अध्यक्ष मांगी लाल साहू ,सचिव गोपी कृष्णा आमेटा ,कोषाध्यक्ष प्रकाश कुदाल सहित पुर्व अध्यक्ष खोजेमा भाई बोहरा एवं सभी संरक्षक सहित पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रभारी शरद अग्रवाल एवं सभी सदस्यों की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश कुदाल ने किया।