थ्रेसर में आने से साकरोदा के बुजुर्ग किसान की मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के साकरोदा में मंगलवार को किसान की थ्रेसर में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार गैस फैक्ट्री निवासी सोहन सिंह पुत्र लाल सिंह अंडल्या खेत पर थे्रसर लेकर आया था। मक्की की कड़प को थ्रेसर में कुट्टी कर रहा था कि अचानक उसका हाथ आ गया। ग्रामीणों ने बताया कि पट्टे में हाथ आने से थ्रेसर ने अंदर खिंच लिया जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़ तब तक उसकी मौत हो गई थी। प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर हॉस्पीटल की मोर्चरी में पहुंचाया।