ऋषभदेव नगरपालिका में जनता सेना की कार्यकारणी का गठन जल्द
ऋषभदेव । ऋषभदेव नगरपालिका में जनता सेना की कार्यकारणी का गठन जल्दी होंगा । जनता सेना प्रवक्ता ने बताया कि ऋषभदेव नगरपालिका में जनता सेना कार्यकारणी की घोषणा जल्द करने वाले है । उन्होंने बताया कि ऋषभदेव नगरपालिका में आगामी सभी चुनावों में जनता सेना अपना प्रत्याक्षी उतारेंगी एवं ऋषभदेव के स्थानीय मुद्दे एवं समस्याओं को उठाएंगी साथ ही नगरवासियों के लिए किसी भी स्थानीय समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी।