झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 60 हजार रूपए की रिश्वत लेते नारकोटिक्स एसआई ट्रैप

राजस्थान कीक बड़ी खबर झालवाड़ जिले से सामने आई है। झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। झालावाड़ की एसीबी टीम ने रविवार को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जिला अफीम कार्यालय झालावाड़ अकलेरा व पचपहाड़ रेंज के सब इंस्पेक्टर को दो दलालों के साथ 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी सब इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने अफीम का पट्टा बनाने की एवज में अपने दो दलालों के मार्फत रिश्वत मांगी थी। एसीबी के डीजीपी भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी टीम झालावाड़ को 2 नवंबर को अकलेरा महुआखेड़ा निवासी परिवादी भैरूलाल ने एक शिकायत दी। इसमें बताया कि उसके नाम से अफीम का पट्टा बनाने की एवज में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जिला अफीम कार्यालय झालावाड़ अकलेरा व पचपहाड़ रेंज के सब इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने अपने दलाल नारायणलाल मुखिया के मार्फत 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर झालावाड़ एसीबी एएसपी भवानीशंकर मीणा ने शिकायत का सत्यापन किया तो सब इंस्पेक्टर द्वारा नारायणलाल मुखिया के मार्फत 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।

एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए परिवादी को रिश्वत राशि लेकर दलाल महुआखेड़ा निवासी नारायणलाल मुखिया पुत्र प्रभुलाल व सत्यनारायण पुत्र बाबूलाल के पास भेजा। इन दोनों दलालों ने झालावाड़ में डीटीओ कार्यालय रोड कृष्णा मेडिकल के पीछे परिवादी से 60 हजार रुपए रिश्वत ली, तभी एसीबी टीम ने दोनों दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सत्यापन में गिरदावर सब इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा के भी रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर उसे भी एसीबी ने टीम ने शहर के रूपनगर कॉलोनी स्थित जिला अफीम कार्यालय से गिरफ्तार किया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!