करणी कृपा आई केयर सेंटर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन प्रेमोदय संस्थान उदयपुर द्वारा किया गया , 85 ग्रामीणों ने करवाई आंखों की जांच
बाँसड़ा ,कन्हैया लाल मेनारिया । करणी कृपा आई केयर सेंटर में आज प्रेमोदय संस्थान उदयपुर, द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें प्रेमोदय संस्थान उदयपुर से संस्थान के, के. पी सिंह राणावत व उनकी टीम, उपस्थित रहे।
प्रेमोदय संस्थान उदयपुर के, के. पी सिंह राणावत ने बताया कि इस नेत्र जांच शिविर में 85 ग्रामीणों के आंखों की जांच की गई जिसमें से 40 लोगों को नजदीकि चश्मा,30 लोगों को दवाई वितरण एवम् 10 लोगों को चश्में के कार्ड बना कर दिए गए । कुछ ग्रामीणों की आंखों में जलन खुजली जैसी एलर्जी से संबंधित दिक्कत पाई गई। जांच के लिए आए ग्रामीणों को आंखों को प्रदूषण व अन्य बीमारियों से बचाने के बारे में जागरूक भी किया गया तथा कुछ ग्रामीणों को उनके चश्मा का नंबर बताया गया। के पी सिह ने मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को उनकी आंखों के इलाज के लिए ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शरीर के अन्य अंगों की तरह आंखों का ख्याल रखना भी अति महत्वपूर्ण है इसलिए अपनी आंखों की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि मनोहर सिंह सिसोदिया उप सरपंच साहब ग्राम पंचायत तितरडी एवम् विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह सिसोदिया मौजूद रहे जिन्होंने सबसे पहले अपनी आंखों का चेकअप करवा कर शुभारंभ किया। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण दिन रात धूल मिट्टी में कड़ी मेहनत करते हैं इससे उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से आंखों में कई तरीके की बीमारियां पैदा हो जाती हैं इसलिए उनकी आंखों की निशुल्क जांच के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।
अतिथियों ने संस्थान के कार्य की सराहना की गई । मनोहर सिंह जी ने बताया कि आंख शरीर का महत्त्व पूर्ण अंग है इसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है , समय पर आंखे चेक नहीं कराने से नंबर एवम् बीमारियां ज्यादा बढ़ जाती है, संस्थान के रविन्द्र सिंह द्वारा शिविर में पधारे मेहमानों का एवम् विशेषज्ञ टीम को धन्यवाद् दिया गया ।