उदयपुर के खांजीपीर इलाके में हिस्ट्रीशीटर शहज़ाद सराड़ी के भाई ने की फायरिंग ,एक घायल
लव मैरिज से नाराज होकर कुख्यात शहज़ाद सराड़ी ने 10-15 लोगो के साथ मिलकर किया हमला
उदयपुर 6 नवंबर 2022 । शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के खांजीपीर इलाके में गवर्मेंट प्रेस के सामने बस्ती में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब एक व्यक्ति पर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शहज़ाद सराड़ी ने गोली चला दी। हमले में नासिर नामक व्यक्ति के हाथ और पैर में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीएसपी चंद्रशील ठाकुर, सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह मय टीम और पुलिस के अधिकारी पहुँच गए। घायल को एमबी अस्पताल पहुँचाया गया है। घायल नासिर की पत्नी रज़िया ने बताया कि हमलावर शहज़ाद सराड़ी उसका भतीजा है। नासिर और रज़िया के लव मैरिज से उसका परिवार नाराज़ था, इसलिए घटना को अंजाम दिया गया। हमलावर शहज़ाद सराड़ी के साथ 10-15 लोग आये थे और हमला कर फरार हो गए और जाते जाते नासिर के नाबालिग बेटे को भी उठा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज घटना की जांच शुरू करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।