मावली : नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन
मावली,ओम प्रकाश सोनी । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर, श्री चंचल मिश्रा जी के मार्गदर्शन में ताल्लुका विधिक सेवा समिति, मावली, जिला – उदयपुर (राजस्थान) द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मावली में नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित आम जन को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई अथवा डोर स्टेप काउंसलिंग भी की गई। उक्त शिविर चन्द्रप्रकाश सिंह, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, मावली, पुष्करलाल डांगी, प्रधान पंचायत समिति, मावली एवं उपखण्ड न्यायालय के नायब तहसीलदार सम्पत्त सिंह की अध्यक्षता में व श्री नरेश कुमार जैन, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मावली व सुश्री साक्षी शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट, मावली की उपस्थिति में लगाया गया।
उक्त शिविर में राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, ए.वी. वी.एन.एल. विभाग, कृषि विभाग, पशु-पालन विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहे, उक्त शिविर में दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, कृषि विभाग द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश एवं पेंशनर्स को पी.पी.ओ. कार्ड स्वीकृति आदेश एवं कन्यादान के लिए लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित किए गए। इसके साथ ही डोर स्टेप काउंसलिंग व प्री-काउंसलिंग भी की गई। शिविर में उपस्थित आमजन को संबंधित विभागों के अधिकारीगण / कर्मचारीगण द्वारा विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया।