कल्याणपुर : रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान हुआ
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । रॉयल ग्रुप एवं माँ शीतला कल्याण धाम महुवाडा कल्याणपुर के संयुक्त तत्वाधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में धाम के गादीपति पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की, उनके साथ ही उनके कई भक्तों युवक युवतियों ने आगे बढ़कर रक्तदान किया स रक्तदान करने वाले कई रक्तदाता पहली बार रक्तदान कर रहे थे तो कई चार पांच बार कर चुके थे। शिविर में खास बात यह रही कि पांच महिला रक्त दाताओं ने रक्तदान किया जिसमें सबसे प्रमुख प्रेरक के रूप में मिनाक्षी पंचाल ने स्वयं रक्तदान किया और साथ ही अपनी देवरानी और अन्य लोगों को भी प्रेरित करता प्रदान करवाया ।

इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डुंगरपुर के सह जिला कार्यवाह रजोल निवासी पन्नालाल मीणा ने भी रक्तदान किया, साथ ही अपने मित्रों से भी रक्तदान करवाया । रॉयल ग्रुप डूंगरपुर के नियमित रक्तदाता ने भी रक्तदान किया स रक्तदान के इस कार्यक्रम में रॉयल ग्रुप के संरक्षक मोहन कोटेड, संयोजक रोहित कोटेड, चंद्रशेखर डूंगरपुर, कांतिलाल तोरणिया, अनिल कोटेड, दीपक कोटेड, लोकेश पंचाल भरत डामोर के साथ ही धाम के गादीपति पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत एवं धाम के भक्तजन मौजूद रहे। रक्तदान के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी रक्त दाताओं एवं ब्लड बैंक टीम को धाम की तरफ से भोजन प्रसाद कराया गया । रक्तदान को संपन्न करने के लिए डूंगरपुर ब्लड बैंक की मोबाइल टीम में डॉ ताराचंद सैनी, ब्लड बैंक प्रभारी रामलाल डामोर एवं पीआरओ पद्मेश गांधी उपस्थित रहे ।