एसडीएम सीरवी ने गो माँ से आशीर्वाद लिया
बाँसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला बांसड़ा में हाल ही में भिंडर उपखंड कार्यालय से स्थानांतरित रमेश चंद्र सीरवी सुबह 7 बजे गौ माता की कृपा एवं पूजन करने हेतु गौशाला पहुंचे। पूजन कर गुड़ का भोग लगाया व आशीर्वाद प्राप्त कर जैसलमेर में ज्वाइन करने हेतु प्रस्थान किया। सीरवी ने बताया कि यहां आत्मीय प्यार को पाकर मुझे बेहद प्रसन्नता है। गौ माता की सेवा में हमें यहां बार-बार आने का अवसर प्राप्त हुआ। गाय से बड़ा जीवन में कोई नहीं है । बस गाय का आशीर्वाद लेकर ज्वाइन करने के लिए प्रस्थान कर रहा हूं। गौशाला की ओर से प्राणी मित्र श्याम चौबीसा संस्थापक सचिव ने बहू मान किया। सीरवी ने गौ सेवार्थ पत्रम पुष्पम राशि भेट करी जो हमारे लिए करोड़ों गुना महत्व रखती है। जिसमे समाहित है गौ भक्ति