गौशाला बांसड़ा में लंपी की आशंका चले आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर
बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । निकटवर्ती श्री नागेश्वर पारसनाथ गौशाला बांसड़ा में प्रदेश ही नही संपूर्ण भारतवर्ष के गोवंश को लंपी नामक बीमारी ने आतंकित कर रखा है । गौशाला में अभी कुछ गोवंश इसे संक्रमित होने की स्थिति में आए हैं । यह चिंता का विषय है पर गौशाला प्रबन्धन व पशुपालन विभाग की मुस्तैदी सहयोग से गौशाला के समस्त गोवंश की चिकित्सीय सेवा डॉ जय किशन नागपाल नोडल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व डॉ अनिल काले खेरोदा के निर्देशन में की गई।प्राणी मित्र श्याम चौबीसा संस्थापक सचिव के अनुसार डॉक्टर अनिल काले वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी खेरोदा ने बताया कि समस्त गोवंश को गौशाला में व्यवस्थित रूप से बंधवा कर प्रत्येक गोवंश की चिकित्सा की गई ।

गौशाला की तरफ से दवाइयां उपलब्ध करवाई गई इस अवसर पर डॉ कैलाश लोहार पशु चिकित्सा अधिकारी नीमड़ी अभय सिंह राठौड़ पशुधन सहायक कुंडई , करण सिंह बांसड़ा, श्यामलाल चारगदिया ,दिनेश मीणा कुन्थवास ,अजय कुमार केदारिया ,सांवरमल वाना, शाहरुख खान धारता, गजेंद्र सिंह राणावत भिंडर, प्रीतेश मेघवाल भिंडर, गजेंद्र सिंह ने अपनी सेवाएं दी। गौशाला की तरफ से राधेश्याम शर्मा कालू लाल शांतिलाल खुमानीदेवी आदि का पूर्ण सहयोग रहा यह जानकारी गौशाला संचालक द्वारा प्रदान की गई ।