गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित

भींडर,कन्हैयालाल मेनारिया । भारत विकास परिषद शाखा भींडर की ओर से आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेतपुरा में गुरूवंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमे अध्यक्ष नाथूलाल दक,मुख्य अतिथि पारस कुमार वाणावत ,इन्द्र लाल फान्दोत प्रांतिय प्रकल्प प्रभारी, नुरुद्दीन बोहरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कृष्ण गोपाल मूंदडा सचिव,राज मल सुरावतकोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार चौबीसा प्राधानाध्यापक थे भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन में शांतिलाल चौबिसा, हेमन्त कुमार जारोली का एवम छात्र अभिनंदन में जया यादव आठवीं एवम चेतन बंजारा आठवीं कक्षा को मेमोंटो, प्रशस्ति पत्र, ओपरना,श्रीफल एवम तिलक निकाल कर स्वागत किया गया तथा कुल 118 छात्र एवम 8शिक्षको एवम 2 रसोई बनाने वाली बाइजी का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि पारस कुमार वाणावत का मोठड़ा, मेमोंटो, ओपरना,तिलक लगाकर स्वागत किया गया समारोह के प्रारम्भ में सामूहिक वन्दे मातरम गान गाया,सरस्वती माता पर दीप प्रज्वलन,बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत हुआ, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार चौबिसा द्वारा सभी परिषद के दायित्वधारीयो का ओपरण एवम तिलक लगाकर स्वागत किया गया अध्यक्ष नाथूलाल दक ने परिषद शाखा भींडर द्वारा किए गए कार्यों कि जानकारी देते हुए कहा की परिषद सहयोग, सम्पर्क,सेवा,संस्कार, समर्पण के भावों के आधार पर कार्य करती हे वरिष्ठ उपाध्यक्ष नुरूधीन बोहरा ने छात्र छात्राओं को जीवन मे कड़ी मेहनत कर अच्छे संस्कार ग्रहण कर , गुरुजनों के आज्ञा को सर्वो परी मानकर जीवन में आगे बढ़ने का आव्हान किया प्रांतिय प्रकल्प प्रभारी इन्द्र लाल फान्दोत नेकहा की भींडर में 2001से लगाकर आज तक के मुख्य सेवा कार्य मुक्तिधाम विकास, चिकित्सालय परिसर में icu वार्ड नवीनीकरण,अन्य कार्यों की जानकारी देते हुए कहा की परिषद समाज में संस्कार निर्माण का कार्य कर भारत का परम वैभव अमर रहे हम सभी भारत माता का गौरव बढ़ाने में योगदान दे समाज सेवा कार्य सरल भाव ,निर्मल भाव से करने में परिषद अग्रणी भूमिका सभी भामाशाहों के सहयोग से अदा करता है इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने 5100रुपया भारत विकास परिषद शाखा भींडर को सेवा कार्य हेतु प्रदान किए गए गुरुवंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी ओम प्रकाश धर्मावत ने विद्यालय को 1100रुपए प्रदान किए अन्त में जन गन मन के सामूहिक गान के साथ समापन हुआ संचालन ओम प्रकाश चौबीसा ने किया ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!