विद्युत पोल से टकराने पर बाइक सवार की मौत,6 घंटे तक रोड जाम,
ग्रामीण अड़े रहे उच्च मुआवजे की मांग पर

कुराबड़, करण सिंह सिसोदिया । ब्लॉक के जगत-गिंगला मार्ग पर शनिवार रात्रि करीब 8.30 बजे विद्युत पोल से टकराने पर एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रोड़दा निवासी गुलाब सिंह पुत्र धूल सिंह उम्र (40) वर्षीय देर शाम जगत से अपने घर लौट रहा था, तब दांतीसर पोटलाइ नामक स्थान पर बाइक विद्युत खंभे से टकराने पर शॉर्ट सर्किट से हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से मौत हो गई।

बाइक की टक्कर से मृत के सिने और सिर पर गहरी चोट से मौके पर ही दम तोड दिया। शव को कुराबड़ सीएचसी मोर्चरी में रखवाया और दोपहर के बाद समजाइस के बाद पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम करवाया गया ,घटना को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, जगत जीएसएस पर ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर दिया।भारी आक्रोश को देखने मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण उच्चाधिकारी के आने की मांग पर अड़े रहे। जनता ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एएक्सएन के खिलाफ नारेबाजी की तो,विद्युत विभाग को लिया गेरे में ।

दोपहर करीब 12 बजे कुराबड़ नायब तहसीलदार कालु सिंह,विद्युत विभाग से एईएन,पटवारी आदि पहुंचकर समझाइश कर परिवार वालो को उच्च मुआवजे दिलवाने की बात रखी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण का जमावड़ा रहा।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!