भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव आसपुर अमिझरा पार्श्वनाथ जिनालय में भाव भक्ति से मनाया गया
आसपुर,प्रवीण कुमार कोठारी । आसपुर में जैन श्वेतांबर समाज की और से अमिझरा पार्श्वनाथ दादा के जिनालयों में जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी व गौतम स्वामी, नाकोड़ा भैरव दादा का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया गौतम स्वामी को नूतन वर्ष की सुबह सम्पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हुई श्री गौतमस्वामी के केवल ज्ञान की किरणों से प्रकाशित नूतन वर्ष की शुरुआत हुई । अमिझरा पार्श्वनाथ दादा के दरबार में जैन समाज के द्वारा निर्वाण महोत्सव के चढ़ावे का भाग्यशाली परिवार ने लिया दिपावली के नूतन वर्ष पर खमासणा व पुजा अर्चना कर अमिझरा पार्श्वनाथ दादा का मुख्य द्वार खोलने की बोली भमावत रजनीकांत कुन्दन परिवार, महावीर स्वामी निर्वाण लड्डू जयन्तिलाल ज्योतीचन्द परिवार व गौतम स्वामी निर्वाण लड्डू चढ़ाने का लाभ कोठारी प्रवीण कुमार छगनलाल निवासी बनकोडा मुकाम हाल आसपुर व नाकोड़ा भैरवजी का निर्वाण लड्डू चढ़ाने का लाभ भगवती भाई कुन्दन परिवार व महावीर स्वामी की पक्षाल की बोली भमावत केसरीमल चम्पा लाल परिवार के लिया ।