विधायक डॉ परमार ने ऋषभदेव क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलों, सड़कों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए
कल्याणपुर 27 अक्टूबर । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा की
पंचायत समिति सेमारी, ऋषभदेव क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलों, सड़कों का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को
आवश्यक निर्देश दिए। डाक्टर परमार ने पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत भोराई में सोम कमला आम्बा बान्ध के बैक वाटर सोम नदी पर भोराई से डूंगरपुर सीमा को जोड़ने वाले तीस करोड़ रुपयों से निर्माणाधीन पुल, पंचायत समिति ऋषभदेव की ग्राम पंचायत ढेलाणा के पास सोम नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया । उन्होंने भोराई घाटा से सोमनाथ, शक्तावतो का गुड़ा निर्माणाधीन नवीनीकरण मरम्मत सड़क का अवलोकन करने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड सराड़ा के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि कार्य अधूरा है, उसे शीघ्र पूर्ण करें ।

इसी प्रकार से उन्होंने रजोल से कल्याणपुर, ऋषभदेव निर्माणाधीन नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण सड़क के कार्य का निरीक्षण करने पर पाया गया कि पुलियाओं के निर्माण कार्य सही नहीं होना पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाड़ा मोहम्मद यूनुस खान को निर्देश दिए कि विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता बराबर निर्माणाधीन सड़कों, पुलियाओं की जांच कर गुणवत्ता का ध्यान रखें। डॉ परमार ने ऋषभदेव बस स्टैंड पर कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी महासचिव रुपलाल अहारी, उप प्रधान शंकरलाल कलासुआ, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, गणपत सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत भोराई सरपंच राकेश कुमार मीणा, तनमय परमार, अमरसिंह भोराई, डॉ जगदीश मीणा, दया प्रकाश, पार्षद नगरपालिका ऋषभदेव, महावीर नागदा, नरेश मेघवाल, अशोक जैन, दशरथ मीणा पार्षद उपस्थित थे ।
इनपुट : अशोक वैष्णव
