दो थाना क्षेत्रो में सर्च ऑपरेशन, 24 संदिग्धों से पूछताछ, 2 गिरफ्तार

आगामी त्यौहार को देखते हुए एवं शहर में बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु दो थाना क्षेत्रो में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमे कई संदिग्धों से पूछताछ की गई. वहीँ अवैध देषी महुआ शराब परिहवन एवं अवैध हथियार रखने के मामले में 2 लोगो को गिरफतार किया गया.

मंगलवार को शहर के सविना एवं प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया जिसमें 24 संदिग्धों से पूछताछ की गई.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रषील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर उदयपुर के सुपरविजन में शिप्रा राजावत वृत्ताधिकारी वृत नगर पूर्व के नेतृत्व में दलपत सिंह थानाधिकारी सविना मय जाब्ता, एवं मांगीलाल उपनिरीक्षक इंचार्ज थाना प्रतापनगर मय जाब्ता, रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी मय जाब्ता, दलपत सिंह थानाधिकारीथाना सुरजपोल मय जाब्ता की अगल-अलग टीमें गठित कर सविना व प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित कच्ची बस्तीयो में सर्च अभियान चलाया गया।

सर्च अभियान के दौरान लालमगरी, विजय सिंह पथिक नगर कच्ची बस्ती, बिलिया रोड, बेडवास कच्ची बस्ती, मादडी कालबेलिया बस्ती,प्रतापनगर चैराहा कालबेलिया बस्ती कें करीब 24 लोगो से पूछताछ की गई।

सविना क्षेत्र में विनोद कालबेलिया के कब्जे से 5 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व रिजवान निवासी कृष्णा काॅलोनी सेक्टर 9, सविना के कब्जे से अवैध धारदार चाकु को जब्त कर गिरफ्तार गया

ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार के सर्च अभियान चलाए जायेंगे और अपराधियों की धरपकड जारी रहेगी ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!