किसी भी नगर का विकास करने के लिए पहले योजना बनाना आवश्यक : विधायक डॉ परमार

नवगठित नगरपलिका ऋषभदेव के प्रथम सभापति, उपसभापति का पदभार ग्रहण समारोह

ऋषभदेव,शुभम जैन । विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विधायक डॉ. दयाराम परमार ने कहा कि किसी भी नगर का विकास करने के लिए पहले योजना बनाना आवश्यक है। विधायक उदयपुर जिले की नवगठित नगरपालिका ऋषभदेव में प्रथम सभापति मनीष मीणा, उप सभापति बदी देवी के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऋषभदेव ग्राम पंचायत से नगरपालिका ऋषभदेव होने से इसका दर्जा बढ़ गया है। इसके साथ ही सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंचों का भी दर्जा बढ़ कर सभापति, उप सभापति, पार्षद हो गया है। इनका पावर भी बढ़ गया है। इसके साथ ही राजस्व आय भी बढ़ गई है। अब ऋषभदेव गांव से ऋषभदेव नगर बन गया है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका बनते ही राज्य से नगर के विकास के एक करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। योजनाबद्ध तरीके से नगर का विकास करना आवश्यक है। नगरपालिका का मुख्य कार्य नगर की साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था करना है।

परमार ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय, गार्डन, नए सरकारी भवनों के लिए भूमि का होना आवश्यक है। जमीन की व्यवस्था करें तो इसके लिए आने वाले बजट में कोशिश करने का आश्वासन दिया। समारोह में कोरोना के समय ऋषभदेव में जिन व्यक्तियों ने सहयोग दिया था, उनका परमार ने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

केशरियाजी के विभिन्न समाजों ने विधायक परमार का स्वागत किया गया। अतिथियों ने पार्षदों को भी सम्मानित किया ।समारोह में नगरपालिका के प्रथम सभापति मनीष मीणा, उपसभापति बदी देवी ने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व सभापति, अधिशाषी अधिकारी विदेश मंत्री ने अतिथियों का स्वागत किया।

पदभार ग्रहण समारोह

समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका ऋषभदेव प्रथम सभापति मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख सुन्दर भाणावत, जिला परिषद सदस्य कालूराम मीणा, गणपतसिंह राठौड़, विश्लया कोठारी, पूर्व प्रधान सालीगराम खराड़ी, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी अध्यक्ष बालूराम अहारी, पंचायत समिति खेरवाड़ा प्रधान पुष्पा मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, उप पुलिस अधीक्षक डूंगरसिंह चुंडावत थे। संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के महासचिव रूपलाल अहारी ने किया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!