श्री पुरषोतम महायज्ञ का आयोजन
नाथद्वारा उत्सव मनोरथ, आयोजन की नगरी में आज नगर के रसाला चौक स्थित स्पोर्ट्स क्लब के ग्राउंड में जगद्गुरु पंचम पीठेश्वर गोस्वामी108वल्लभाचार्यजी (कामवन) के कमलो द्वारा बीकानेर से आये विद्वान विप्र के द्वारा विधि विधान से श्री पुरषोतम महायज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री वेदव्यास, विष्णुस्वामी, सम्प्रदाय जगद गुरु श्री वैष्णवाचार्य पंचम पीठेश्वर श्री108 वल्लभाचार्य जी ,आहिताग्नि श्री देवकीनंदन बावा श्री तथाचि गो, विट्ठल नाथ जी बावा द्वारा विधि विधान से पुरषोतम महा यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर बीकानेर से आये विद्वान विप्रो के द्वारा आलौकिक महायज्ञ सम्पन करवाया गया इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने के लिए राधा कृष्ण शर्मा के के ग्वाल जी राजेन्द्र चतुर्वेदी, सत्यनारायण, पंकज माली, लाल जी शर्मा, द्वारा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है महायज्ञ के प्रारंभ से पूर्व राजसमन्द विधायिका दीप्ति माहेश्वरी, का महायज्ञ में आई माहेश्वरी का महाराज श्री द्वारा इकलाई ओढा कर स्वागत किया गया, साथ ही इस अवसर पर महा यज्ञ मनोर्थी वैष्णव हर्ष, संजय भाई के सी उमरेठ प्रदीप काबरा तिलकेश गुर्जर, हरि शर्मा, सहित नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद ।
इनपुट : नरेन्द्र पालीवाल