लोकसभा अध्यक्ष बिरला से की वल्लभनगर विधानसभा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात
सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सम्मेलन में केवीके वल्लभनगर के तत्वाधान में भाग लिया । इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी वल्लभनगर प्रभारी आदरणीय श्री हिम्मतसिंह जी झाला साहब के नेतृत्व में माननीय लोकसभा अध्यक्ष जी श्रीमान ओमजी बिरला साहब से लोकसभा में शिष्टाचार भेंट हुई । कुछ देर अध्यक्ष जी ने बैठक रूम में सभी के साथ बैठकर बात की । साथ में संसद भवन (लोकसभा एवं राज्यसभा) को आज लाइव देखने का एवं समझने का सभी को सौभाग्य भी आप द्वारा संभव हो पाया । इस शुभ अवसर पर वल्लभनगर से टीम में भाजपा जिला मंत्री श्री भंवरलाल भट्ट, भींडर पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा, छगनलाल जाट, भीमलाल मेरावत मेनार, विजयलाल मेनारिया, भेरूलाल जाट तारावट, भोपालसिंह खेरोदा, राधेश्याम व्यास नवानिया आदि सभी उपस्थित रहें ।
इनपुट : कन्हैयालाल मेनारिया