एक दिवसीय कृषक शैक्षणिक भ्रमण के कार्यक्रम का किया आयोजन
सराडा,नितेश पटेल । राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) जयपुर के सौजन्य एवं गायत्री सेवा संस्थान,उदयपुर द्वारा संचालित वाडी विकास कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कृषक शैक्षणिक भ्रमण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संदर्भ में गायत्री सेवा संस्थान के सचिव सुभाष जोशी ने बताया कि निम्बोदा,लालपुरिया एवं सोहनपूरा के 30 वाडी के कृषकों के एक दल को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा से नजदीक खांटवाडा स्थित राज डेयरी एवं गोट फार्म पर शैक्षणिक भ्रमण हेतु लाया गया।जहाँ फार्म के मालिक अब्बास चिखली द्वारा किसानो के एकीकृत कृषि,बागवानी बकरी एवं मुर्गी पालन तथा जैविक खाद पर विस्तृत से जानकारी देते हुए उन्हे अपने क्षैत्र मे स्थापित करते हुए कैसे अपनी आजीविका को बढ़ाया जा सकता है इस बारे मे बताया। भ्रमण के दौरान किसानो ने एजोला उत्पादन पर विशेष रुचि जताई जिसका उत्पादन कर मवेशियों को खिलाने से कैसे दूध के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता हैं।