जैन सोशल ग्रुप मावली द्वारा शत प्रतिशत शुद्ध मिठाई बनाने की शुरूआत
मावली, ओम प्रकाश सोनी । जैन सोशल ग्रुप मावली द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर शत प्रतिशत शुद्धता लिए मिठाई बनाने की शुरुआत सोमवार को शुरू की । इस अवसर पर जैन समाज के बाबू लाल कुमठ ,कमलेश सियाल,व्यापार मण्डल अध्यक्ष निर्मल लोढ़ा, जयेश कुमठ,राकेश खतवड, मोहित सियाल,कमलेश सोनी आदि जैन समाज के लोग मौजूद थे ।