4.500 किलोग्राम अवैध गांजा परिवहन करते अभियुक्त गिरफ्तार

पाटिया । जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण व विक्रमसिंह वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरवीजन में पाटिया थानाधिकारी उम्मेदीलाल मय टीम गश्त के दौरान कनबई से जायरा जाने वाले रोड पर स्थित बरण्डा फला के पास पहुंचे। जहां एक व्यक्ति जीप कमाण्डर लेकर आया जो पुलिस टीम को देखकर जीप भगाने की कोशिश करने लगा।इस पर उक्त वाहन को रुकवाकर तलाशी लेने पर वाहन चालक के पास सीट पर एक काले कलर का बैग मिला जिसमें 4.500 किलोग्राम गांजा पाया गया। वाहन चालक को नाम पता पुछा तो वाहन चालक ने अपना नाम शांतिलाल पिता अमरा निवासी बलीचा, नालफला,पाटिया जिला उदयपुर बताया व उक्त गांजे के बारे में कोई वैध कागजात नही होना बताया।जिस पर उक्त व्यक्ति के द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुये पाया जाने से अवैध गांजा को जब्त किया जाकर अभियुक्त शांतिलाल पिता अमरा को गिरफ्तार किया गया। वगैरा पर प्रकरण को एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। टीम सदस्य मे पाटिया थानाधिकारी उम्मेदीलाल,हैड कानि.अरविन्दसिंह, रविन्द्रसिंह, कानि. श्रवण कुमार,दानवीर सिंह,विरेन्द्र सिंह चालक शामिल रहे।

इनपुट : दिलकुश सालवी

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!