भारत विकास परिषद शाखा भींडर के तत्वाधान में 55 पौधे मय ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण किया
भारत विकास परिषद शाखा भींडर के तत्वाधान में शनिवार 55 पौधे मय ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण किया गया । अतिशय क्षैत्र ध्यान डुंगरी परिसर ,राजकीय अंग्रेजी उच्च माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय विद्यानिकेतन,अजमेर विद्युत निगम परिसर भींडर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे आशीष कुमार राजेश कुमार लिखमावत, राजमल पंकज कुमार गंगावत,महावीर रूद्र वया, ,महेश कुमार प्रवीण कंठालिया, नवनीत,राजू सोमानी जो मय ट्री गार्ड के पुण्यार्जक थे उनका मोठड़ा,तिलक, शाल,ओपर्णा,मेमोन्टो से भारत विकास परिषद शाखा भींडर द्वारा सम्मान किया गया जहां वृक्षारोपण किया वह सभी पौधे का लगातार पानी,एवम रखरखाव की3वर्ष तक की गारंटी के साथ लगाए गए ताकि सभी 55 पौधे बड़े हो एवम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सफल रहे इस अवसर पर भारतविकास परिषद के पदाधिकारी मौजूद थे ।
इनपुट कन्हैयालाल मेनारिया