जटील एक्टोपिक प्रेगनेंसी का किया ओपरेशन , एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के सामान्यतया बहुत ही कम मामले होते है
भीण्डर,कैलाश तेली । डॉक्टर कमलेन्द्र सिह रावत ने बताया के एक्टोपिक प्रेग्नेंसी मे भ्रुण का विकास बच्चेदानी मे न होकर फेलोपियन ट्युब,ओवरी या पेट मे भ्रुण का विकास होता है।एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का समय पर पता नही लगाया जाये तो मरीज को आन्तरिक रक्तस्राव होने लग जाता है मरीज की जान खतरे मे आ जाती है।एक्टोपिक प्रेगनेंसी की स्थिति का समय रहते पता लगाना जरुरी होता है जिससे मरीज की जान बचाई जा सके।गुलाबसिंह शक्तावत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीण्डर मे स्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों टीम डॉक्टर कमलेन्द्र सिंह,डाक्टर सुरेन्द्र,नर्सिंग ओफिसर विराट चौबिसा, लाजवंती,विक्रम स्टाफ के साथ जटील एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का कुशा पति प्रकाश गाडरी निवासी डोडीयो का खेडा का जटील ओपरेशन किया गया। बसन्ती देवी पति विष्णुलाल निवासी करसो का खेडा कानोड का प्रिवीपर्स सजेरीयन का पहेले ओपरेशन किया हुआ था।उनका सजेरीयन ओपरेशन किया गया समय पर जांच कर संसाधनों की कमी के होते हुए भी जटील ओपरेशन सफलतापूर्वक किया गया दोनो मरीज स्वस्थ्य है।