करवा चौथ पर मेवाड़ दिखा कुछ हट कर,परिवार की खुशियों के साथ गो माताओ के जल्दी ठीक होने की महिलाओं ने चौथ माता से की प्रार्थना
उदयपुर,नितेश पटेल । करवा चौथ पर मेवाड़ दिखा कुछ हट कर परिवार की खुशियों के साथ – साथ हमारी गो माता भी हो जल्द ठीक हो जाये ऐसी ही महिलाओं ने चौथ माता से प्रार्थना की। ऐसा ही झीलों की नगरी उदयपुर के समीप डाकन कोटड़ा में नाहर विला के सभी महिला मंडल ने पूजा अर्चना कर चौथ माता से प्रार्थना की।करवा चौथ के शुभ अवसर पर महिला ने व्रत रखा एवं धर्म पति की पूजा की। इस बीच उदयपुर के समीप लोक भजन गायक शुरवीर कोटड़ा की धर्म पत्नी ओर उनोने मिल कर चौथ माता से प्रार्थना की,इस वक्त राजस्थान में चल रही लम्पि बीमारी से गो माता जल्द ठीक हो ओर यह बीमारी खत्म हो ऐसी कामना की।